खेती कानूनों के खिलाफ विधानसभा में दोबारा बिल लाएगी पंजाब सरकार
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाकर घोषणा की है कि पंजाब सरकार खेती कानूनों के खिलाफ विधानसभा में दोबारा बिल लाएगी। राज्यपाल ने विधानसभा में पहले पारित किए गए विधेयकों को राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा है। सीएम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पंजाब के 89 लोग लापता थे, इनमें से 84 लोगों का पता लग गया है।
70 लोग दिल्ली की जेलों में हैं और 14 लोग अन्य स्थानों पर मिले हैं। राष्ट्रपति ने पंजाब के नेताओं से मिलने से इन्कार कर दिया था, एक बार फिर मुलाकात के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा जा रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर वह केंद्रीय गृह मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं। बैठक में फैसला किया गया कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जाएगी। सभी दलों ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटनाओं के मामले में न्यायिक जांच कराने की भी मांग की।