किसानों का ट्रैक्टर मार्च , 25 हजार ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा

Share and Enjoy !

Shares

किसानों का ट्रैक्टर मार्च , 25 हजार ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा

लुधियाना (राजकुमार साथी) खेती कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान वीरवार को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। जिसमें 25 हजार ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा किया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार किसान यूपी गेेट से पलवल तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इसके चलते एनएच नौ समेत जिले के अन्य मार्गों पर जाम लगने की आशंका है। यदि संभव हो तो एनएच नौ की ओर जाने से बचें। किसानों का ट्रैक्टर मार्च सुबह नौ बजे से शुरू होगा। यह मार्च यूपी गेट से शुरू होकर एनएच नौ पर छिजारसी, अकबरपुरबहरामपुर, विजयनगर, एबीईएस कट, लालकुआं, बम्हैटा, डासना से होते हुए इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर जाएगा। इसके बाद वह कासना पहुंचेंगे और यहां अन्य किसान उनके साथ जुड़ेंगे। फिर मार्च पलवल के लिए कूच करेेगा। दोपहर बाद पलवल से ट्रैक्टर मार्च वापस यूपी गेट पहुंचेगा। ऐसे में एनएच नौ के साथ इस्टर्न पेरिफेरलवे पर भी जाम लगना तय माना जा रहा है। बुधवार को मंच से ट्रैक्टर मार्च की रूपरेखा तैयार की गई है। किसान नेता जगतार सिंह वाजवा ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए युवाओं किसानों से मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मार्च तय लेन में चलेगा, कोई भी ट्रैक्टर को ओवरटेक नहीं करेगा, इसके साथ ही ट्रैक्टर से स्टंट नहीं किया जाएगा। मार्च की देखरेख के लिए सात सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। वहीं, कृषि कानूनों को रद करवाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच 8 जनवरी को प्रस्तावित वार्ता को लेकर हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा ने ज्यादा उम्मीद होने की बात कही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *