जिसने दिया आश्रय, उसी ने किशोरी से किया गैंगरेप
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। छेहरटा के साथ लगते गांव रामूवाल में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनके घर आश्रय लेने को आई महिला की 13 वर्षीय बेटी से गैंगरेप किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जालंधर निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति के साथ कुछ साल पहले तलाक हो चुका है। कुछ दिन पहले वह अपनी 13 साल की बेटी को साथ लेकर अपनी जान-पहचान में रामूवाल गांव की गुरमीत कौर और उसके पति नरिदर सिंह के पास रहने आई हुई थी। यहां पर वह गुरमीत कौर के साथ कोठियों में कामकाज करके गुजारा कर रही थी। जब वह काम पर जाती तो घर में उसकी बेटी और नरिंदर ही रहता था। शनिवार को वह गुरमीत कौर के साथ काम पर गई हुई थी। इस बीच नरिंदर ने अपने दोस्त संदीप बल के साथ मिलकर उनकी बेटी से गैंगरेप किया। शाम को जब वह घर पहुंची तो बेटी डरी हुई थी। बार-बार पूछने पर उसने इस घटना के बारे में बताया। बेटी ने बताया कि नरिंदर व संदीप उसे मोबाइल में अश्लील फिल्म दिखाया करते थे। जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर गुरविंदर कौर ने बताया कि मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि हो चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।