अकाली नेता बोले : सिमरजीत बैंस पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करे पुलिस

Share and Enjoy !

Shares

अकाली नेता बोले : सिमरजीत बैंस पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करे पुलिस

लुधियाना (राजकुमार साथी) शिरोमणि अकाली दल बादल के नेताओं ने रेप के आरोपों में घिरे विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, विधानसभा में शिअद दल के नेता शरणजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व जेल मंत्री हीरा सिंह गाबडिय़ा वरिष्ठ वकील हरीश राय ढांडा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि पुलिस कांग्रेस सरकार के दबाव में विधायक बैंस पर मामला नहीं दर्ज कर रही है, क्योंकि वे कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी दोस्त हैं। यही कारण है कि सरकार पीडि़त महिला को शांत करवाने और समझौते को मजबूर करने के लिए बैंस को समय दे रही है। गाबडिय़ा ने कहा कि सिमरजीत सिंह बैंस का बड़ा भाई बलविंदर सिंह बैंस पहले उनका (गाबडिय़ा का) ड्राइवर रह चुका है। उसका परिवार 150 गज के मकान में रहता था। उसी भाई के पास आज करोड़ों रुपए की जायदाद है। बैंस हमेशा आतंकवादियों को पनाह देते आए हैं। उन्होंने आयकर विभाग से बैंस की जायदाद का जांच की भी मांग की। शिअद नेताओं ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की निंदा करते हुए कहा कि यह हैरानी वाली बात है कि आप ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे है। वे बैंस का समर्थन सिर्फ इसी लिए कर रही है क्योंकि बैंस ने पिछले विधानसभा चुनाव में उनके साथ गठबंधन किया था।

एडवोकेट हरीश राय ढांडा ने सिमरजीत सिंह बैंस उनके बड़े भाई कर्मजीत सिंह बैंस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि बैंस पीडि़त महिला को डरा रहे हैं। ढांडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की साफ गाइडलाइन्स हैं कि ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करके तफ्तीश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला साफ तौर पर फोन काल रिकॉर्डिंग व्हट्सअप चैप के सबूत दे रही है। फिर पुलिस बैंस के खिलाफ पर्चा क्यों नहीं दर्ज कर रही। यूथ अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि अगर सिमरजीत सिंह बैंस सच्चे हैं तो वे पुलिस को कहें कि वह एफआईआर दर्ज करे और वे कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित कर बरी हो जाएं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *