18 फरवरी को देश भर में रेल रोकेंगे किसान

Share and Enjoy !

Shares

18 फरवरी को देश भर में रेल रोकेंगे किसान

लुधियाना (राजकुमार साथी) खेती कानूनों पर केंद्र सरकार के अडिय़ल रुख को देखते हुए किसानों ने 18 फरवरी को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है। पिछले 80 दिनों से दिल्ली के बॉर्डरों पर धरना देकर बैठे किसानों की अगवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने यह ऐलान किया है। यह आंदोलन दोपहर 12 से 4 बजे तक चलेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में बताया कि 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे देश में रेल रोको अभियान चलेगा। इसके अलावा किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 12 फरवरी से राजस्थान के सभी टोल प्लाजा किसान फ्री कराएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि 14 फरवरी पुलवामा की सालगिरह पर जवान और किसान के लिए कैंडल मार्च और मशाल रैली निकाली चाएगी। किसान नेताओं ने आगे बताया कि 16 फरवरी को सर छोटू राम की जयंती पर किसान सॉलिडैरिटी शो करेंगे। इधर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नये कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों पर झूठ एवं अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ये कानून किसी के लिए बंधन नहीं है बल्कि एक विकल्प है, ऐसे में विरोध का कोई कारण नहीं है। प्रधानमंत्री ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपील की, आइये, टेबल पर बैठकर चर्चा करें और समाधान निकालें। उन्होंने यह भी कहा कि किसान आंदोलन पवित्र है, लेकिन किसानों के पवित्र आंदोलन को बर्बाद करने का काम आंदोलनकारियों ने नहीं, आंदोलनजीवियों ने किया है। हमें आंदोलकारियों एवं आंदोलनजीवियों में फर्क करने की जरूरत है। किसानों को आश्वस्त किया कि एमएसपी पहले से चल रहा है, अब भी है और आगे भी लागू रहेगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *