शादी का ढोंग करके करता रहा रेप, केस दर्ज
अंबेडकरनगर। करवाचौथ को मांग में सिंदूर भरकर शादी का ढोंग रचकर एक युवक युवती के साथ कई साल तक रेप करता रहा। इस दौरान वह कई बार गर्भवती भी हुई, मगर वह दवाई खिलाकर एबार्शन कर देता था। युवती को जब युवक की दूसरी शादी करने की जानकारी मिली तो उसने पुलिस में शिकायत दे दी। मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की युवती लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास रहती थी। सलीम सिद्दीकी नामक युवक से उसके संबंध बन गए। युवक शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। करवा चौथ के दिन मांग में सिंदूर भरकर कहने लगा कि हमारी तुम्हारी शादी हो गई। युवती ने जब कोर्ट मैरिज करने की बात की तो युवक ने मना कर दिया। इसके बाद भी शारीरिक संबंध बनाता रहा। शारीरिक संबंध के चलते युवती कई बार गर्भवती भी हुई। सलीम दवा खिलाकर युवती की सेहत से खिलवाड़ करता रहा।
तीन नवंबर को सलीम सिद्दीकी युवती के घर आया और बताया कि 29 नवंबर को उसकी शादी होने वाली है। यह सुनकर युवती रोने लगी। युवक ने कहा कि वह दोनों को साथ रख लेगा। युवती ने महिला थाना, कोतवाली अकबरपुर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। सीओ संतोष कुमार के आदेश पर पुलिस ने सलीम सिद्दीकी व उसके भाई गुड्डू सिद्दीकी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।