वेलकम बैक के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी गिरफ्तार
मुंबई। बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिर हेरा फेरी और वेलकम बैक जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर छापा मारा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस छापेमारी में नाडियाडवाला के घर से करीब 10 ग्राम गांजा और तीन मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं।
दो गवाहों की मौजूदगी में फिरोज की पत्नी शबाना सईद को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान फिरोज घर पर मौजूद नहीं थे। उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा है।