लोन दिलाने के नाम पर ठग लिए तीन लाख रुपए
लुधियाना (राजकुमार साथी)। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर दो लोगों ने 3 लाख रुपए ठग लिए। थाना जमालपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसआई सुरजन सिंह ने बताया कि जमालपुर कालोनी निवासी दलजीत सिंह ने 11 जुलाई 2020 को पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर बताया था कि मुंडियां कलां की प्रताप कालोनी की गली नंबर 4 निवासी रविंदर सिंह तथा अमरदीप कौर के बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर उससे 4 नवंबर, 2019 को उससे 3 लाख रुपये ले लिए।
इसके बदले में उन लोगों ने उसे 3 लाख रुपये का एक चेक दे दिया। जब लोन नहीं हुआ तो उसने उनका दिया गया चेक बैंक में लगा दिया। मगर वह भी बाउंस हो गया। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।