बैंस पर रेप का आरोप लगाने वाली पीडि़त महिला ने दी धमकी : इंसाफ न मिला तो कर लूंगी सुसाइड
लुधियाना (राजकुमार साथी)। लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान और विधायक सिमरजीत बैंस पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने इंसाफ नहीं मिलने पर सुसाइड करने की धमकी दी है। महिला ने कहा कि वह प्रापर्टी डेवलपर के साथ विवाद में इंसाफ की उम्मीद लेकर सिमरजीत सिंह बैंस के पास गई थी, लेकिन बैंस ने उसके साथ संबंध बनाए। अब जब वह पुलिस के पास गई तो उसके परिजनों के जरिये दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उसे खुद पर हमले का डर है। यदि उसे इंसाफ न मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी।
उधर, सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि मुझ पर ऐसे आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। कभी टैक्स चोरी, कभी नशा तस्करी तो कभी बिजली चोरी जैसे झूठे केस दर्ज किए गए हैं। हालांकि मेरे चरित्र के बारे में पूरा पंजाब जानता है। यह आरोप घटिया राजनीतिक पैंतरा है। आरोप उस दिन लगाए जा रहे है, जब उन्होंने अधिकार यात्रा शुरू की। जो लोग अपना वजूद गंवा चुके है, वे अब घटिया हरकतों पर उतर आए हैं। दो-चार दिन में सच सबके सामने आ जाएगा।