बेकाबू सफारी ने ले ली तीन लोगों की जान
लुधियाना (राजकुमार साथी)। शेरपुर फ्लाईओवर पर बेकाबू हुई सफारी ने तीन लोगों की जान ले ली। सफारी की टक्कर से पैदल जा रहे राहगीर का सिर फुटपाथ से टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद सफारी ने आगे जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हवा में उछलते हुए वो पुल से नीचे रेलवे लाइन पर जा गिरा। उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके बाद सफारी ने आगे जा रहे एक अन्य साइकिल सवार को टक्कर मार दी। साइकिल से गिरा व्यक्ति सफारी के टायर में फंस गया। जिसे वो पुल के नीचे तक घसीटते ले गई।
दुर्घटना के वक्त बेकाबू सफारी में दंपती और उनके तीन बच्चे सवार थे। घटना के तुरंत बाद वे कार मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची थाना मोती नगर की पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। एसएचओ सिमरनजीत कौर ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान दुर्गापुरी निवासी 45 वर्षीय रितेश मिगलानी के तौर पर हुई है। उसके चचेरे भाई विशाल ने बताया कि वो दोनों गुज्जरमल रोड पर कपड़े का कारोबार करते हैं। बधवार को वह दोनों भाई दुकानदारों से पेमेंट लेने के लिए शेरपुर पुल से पैदल जा रहे थे। पुल उतरने के बाद उन्हें आटो में बैठना था। उसी दौरान पीछे से आई कार ने रितेश को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे रितेश का सिर जोर से सडक़ पर लगा। हड़बड़ाहट में सफारी चालक ने उसके ठीक आगे चल रहे साइकिल सवार को भी जबरदस्त टक्कर मार दी। वो आदमी पुल के नीचे रेलवे लाइन पर गिर गया। उसके बाद सफारी ने दूसरे साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी भी मौत हो गई।
सिमरनजीत कौर ने बताया कि आरोपी सफारी चालक की पहचान पठानकोट के ममून कैंट निवासी धरमिंदर सिंह के रूप में हुई। उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।