पुलिस ने नहीं सुनी बात, युवक ने की सुसाइड की कोशिश
रिश्तेदारों से पैसे के लेन–देन की शिकायत पुलिस कमिश्नर को करने गया था संदीप
जालंधर। पुलिस कमिश्नर को रिश्तेदारों से पैसे के लेन–देन की शिकायत देने पहुंचे युवक की बात जब किसी ने नहीं सुनी तो उसने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड की कोशिश की। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। किशनपुरा इलाके में रहने वाले संदीप आनंद ने बताया कि उसका अपेन रिश्तेदारों के साथ पैसों का लेन–देन चल रहा है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया था, लेकिन दो महीने से गिरफ्तारी नहीं हो रही। वह रोज कमिश्नर दफ्तर के चक्कर लगा रहा है। आज भी उसकी बात किसी ने नहीं सुनी। उधर, डीसीपी गुरमीत सिंह का कहना है कि संदीप आनंद की तरफ से केस दर्ज किया गया, लेकिन दूसरे पक्ष की इन्क्वायरी मार्क है। जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी।