धुंआं–धुंआं हुआ लुधियाना, एक्यूआई 5 सौ के पार
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पटाखे चलाने पर लगाई सरकार की पाबंदी भी कुछ काम न आई। लोगों ने सरकारी आदेशों को ठेंगे पर रखते हुए खूब पटाखे चलाए। जिससे शहर में धुंआं-धुंआं ही दिख रहा है। इससे प्रदूषण का लेवल भी खतरनाक स्तर के पार पहुंच गया है। सूबे की आर्थिक राजधानी लुधियाना में दीवाली की रात प्रदूषण लेवल (एक्यूआई) 5 सौ के पार पहुंच गया। दीपावली की रात लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई।
पीपीसीबी के अनुसार दीपावली की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पीएम-2.5 के आधार पर औसतन प्रदूषण का स्तर 370 रहा। न्यूनतम 229 और अधिकतम स्तर पांच सौ रहा। पिछले साल 27 अक्तूबर को दीपावली की रात को एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 314, न्यूनतम 83 और अधिकतम पांच सौ रहा था। यानि पिछले साल के मुकाबले इस साल दीपावली पर प्रदूषण अधिक रहा।
दीपावली के दिन पटाखे व आतिशबाजी ने एक्यूआई को और हवा दी और इसका स्तर पांच सौ पर पहुंच गया। माहिरों का कहना है कि अगले एक दो दिन में बारिश होने के बाद लोगों को वायू प्रदूषण से राहत मिल सकती है।