डेढ़ लाख उम्मीदवारों में से चुने जाएंगे 800 वार्ड अटैडेंट, एज्जाम 29 को
फरीदकोट। सेहत विभाग के लिए बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस 800 वार्ड अटैडेंट की भर्ती के लिए 29 नवंबर को परीक्षा लेगा। इस पद के लिए डेढ़ लाखों ने आवेदन किया है। राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि आवेदक को परीक्षा के लिए दूर न जाना पड़े। परीक्षा के लिए 9500 अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर 1500 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए जाएंगे। बाबा फरीद यूनिर्वसिटी पहली बार इतनी बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रही है। पिछले सवा महीने से यूनिर्वसिटी इसकी तैयारी कर रही है। साफ-सुथरी छवि वाले प्रदेश के सभी नर्सिंग कालेज, डेंटल कालेज, व स्कूल-कालेजों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं।
यूनिर्वसिटी के वाइस चांसलर डॉ. राज बहादुर ने बताया कि 29 नवंबर को होने वाली वार्ड अटेंडेंट की परीक्षा बेहद अहम है, क्योंकि आठ सौ पदों के लिए लगभग डेढ़ लाख लोगों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की परमिशन नहीं मिलेगी। 9500 अधिकारी व कर्मचारी यूनिर्वसिटी द्वारा तैनात किए जा रहे हैं । परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार से 1500 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की डिमांड की गई थी, जो मंजूर हो गई है।