ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रजिंदर गुप्ता के पिता नोहर चंद गुप्ता का निधन, पंजाब के सीएम व गवर्नर ने जताया शोक

Share and Enjoy !

Shares

ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रजिंदर गुप्ता के पिता नोहर चंद गुप्ता का निधन, पंजाब के सीएम गवर्नर ने जताया शोक

लुधियाना (राजकुमार साथी) देश के प्रमुख कारोबारियों में शुमार ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन रजिंदर गुप्ता के पिता नोहर चंद गुप्ता का 90 साल की उम्र में देहांत हो गया है। उनका अंतिम संस्कार सिविल लाइन श्मशानघाट में दोपहर एक बजे किया गया। उनके पुत्र रजिंदर गुप्ता और वरिंदर गुप्ता ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। नोहर चंद गुप्ता के निधन पर पंजाब के राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक जताया है। धार्मिक प्रवृत्ति के नोहर चंद गुप्ता ने मनसा देवी मंदिर के निर्माण में उनकी अहम भूमिका निभाई। मूलरूप से बठिंडा से रहने वाले नोहर चंद गुप्ता 40 साल पहले लुधियाना में आकर बस गए थे। उन्होंने पहली फैक्टरी बरनाला ने लगाई। लुधियाना में इंडस्ट्रियल हब होने के कारण उन्होंने यहां के इंडस्ट्रियल एरिया में अपना ऑफिस बनाया। बेटों ने भी कार्यभार संभाला तो काम बढ़ता चला गया और फैक्टरीज बढ़ाने के साथसाथ किचलू नगर में कॉरपोरेट ऑफिस खोला। उनके तीन बेटों में एक बेटे सरूप गुप्ता का देहांत हो चुका है, जबकि दो बेटे रजिंदर गुप्ता और वरिंदर गुप्ता उद्योग जगत में बड़ा नाम कमा चुके हैं।

उनके निधन पर पंजाब उद्योग ने गहरा शोक प्रकट किया है। कहा कि उनके निधन से उद्योग जगत ने एक हीरा खो दिया है। दिवंगत नोहर चंद गुप्ता को अंतिम श्रदांजलि देने के लिए प्रमुख उद्यमी, राजनीतिक, समाजिक और धार्मिक लोग पहुंचे। अंतिम संस्कार में रतनदीप बावा, क्रीमिका ग्रुप के अनूप बेक्टर, सन्नी भल्ला, कमल ओसवाल, महेश मित्तल, जगदीश राय सिंघल, मोहिंदर नारंग, राजन गुप्ता, जेआर सिंघल, विनायक मित्तल, डीसी वरिंदर शर्मा, वीके गोयल, अमरवीर सिंह, एडीसी अमरजीत बैंस सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *