ट्रक मकैनिक ने लगाया फंदा
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। गांव मल्लियां में ट्रक मकैनिक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल सुसाइड के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। जांच अधिकारी एएसआई धनविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मल्लियां सडक़ किनारे बन रहे इमारत के पास रस्सी पर किसी युवक की लाश लटक रही है। मृतक के गले में पीले रंग की रस्सी थी।
इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मृतक की पहचान हरियाणा के जिला हिसार के गांव बन्नी निवासी दीपक कुमार पुत्र राकेश कुमार के तौर पर हुई है। वह ट्रक रिपेयर का काम करता था। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।