जनेऊ की सौगंध खाकर सपा को वोट डालने का ऐलान किया
अयोध्या। भगवान राम की विशाल मूर्ति, सडक़ व एयरपोर्ट के लिए अयोध्या प्रशासन जमीन अधिग्रहण कर रहा है। लेकिन किसान सरकार की ओर से दिए जा रहे मुआवजे से खुश नहीं हैं। इसी सिलसिले में वीरवार को अयोध्या के धर्मपुर, कुटिया, गाजा इत्यादि करीब 20 गांवों के किसान प्रतिनिधियों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हम लोग ब्राहमण हैं।
जनेऊ की सौगंध खाते हैं कि अगली बार सपा को ही वोट देंगे। इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार किसानों की मदद के लिए नहीं है। मगर सपा खुशहाली चाहती है। अखिलेश यादव ने किसानों को भरोसा दिलाया कि व इस बारे में वे सरकार के सामने बात रखेंगे।