घर से लापता हुए युवक की पुलिस सिंगल विंडो बाथरूम में मिली लाश
लुधियाना (राजकुमार साथी)। वीरवार की दोपहर घर से लापता हुए 25 साल के युवक की लाश शुक्रवार की दोपहर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में सिंगल विंडो के बाथरूम से बरामद हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तो उसके परिजनों ने आकर उसकी शिनाख्त कर ली। थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मिलरगंज के निरंकारी मोहल्ला में रहने वाले कुछ लोग शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वीरवार की दोपहर लापता हुए 25 साल के बेटे सतबीर सिंह की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना दी गई कि पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सिंगल विंडो कार्यालय के बाहरी बाथरूम में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। जब वे शव को लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे तो लापता बेटे की शिकायत लिखाने आए लोग भी वहां आ गए। उन्होंने शव की शिनाख्त अपने बेटे सतबीर सिंह के तौर पर कर दी। पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।