सर्किट हाऊस में मीटिंग के दौरान तैयारियों को लेकर लगाई गई कार्यकर्ताओं की ड्यूटी
लुधियाना (दीपक साथी)। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) की ओर से भगवान वाल्मीकि जी के प्रक्टोत्सव के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर को गुरू नानक देव भवन में राज्य स्तरीय समागम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों हेतु कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाने के लिए संगठन के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान की अध्यक्षता में सर्किट हाऊस में मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने बताया कि संगठन हर साल भगवान वाल्मीकि प्रक्टोत्सव धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। आदि धर्म गुरू स्वामी चंद्रपाल अनार्य जी के आशीर्वाद से इस बार 26वां राज्यस्तरीय समागम मनाया जाना है। जिसमें पंजाब सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, विधायकों के अलावा कई धार्मिक व सामाजिक नेता विशेष तौर पर पहुंचेंगे। आज की मीटिंग के दौरान इसकी तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रचार करने के लिए पूरे शहर को चार जोनों में बांटा गया है। ए जोन में प्रचार एक्टिविटीज के लिए वीरश्रेष्ठ पिंका चंडालिया को लगाया गया है। उनके साथ नगर निगम कर्मचारी यूनियन ए-जोन के प्रधान विक्की रहेला भी रहेंगे। बी जोन की जिम्मेदारी डॉ. अंबेडकर संघर्ष मोर्चा के जिला प्रधान वीर प्रदीप लांबा को सौंपी गई है।
उनके साथ यूनियन के बी-जोन के प्रधान वीर सुभाष सौदे भी रहेंगे। सी जोन के लिए वीर कुलदीप धींगान को लगाया गया है। इनके साथ यूनियन के सी जोन के प्रधान वीर सुरेश शैली रहेंगे और डी जोन के लिए यूनियन के कैशियर वीर वरुण राज को लगाया गया है।
इनके साथ यूनियन के डी जोन के प्रधान वीर शिव कुमार पार्चा भी रहेंगे। वीर हैपी राहत को भजन मंडलियों का इंचार्ज लगाया गया है। इसी तरह संगत के लिए लगने वाले लंगर का इंतजाम और उसे बनवाने से लेकर बंटवाने के लिए बनाई गई कमेटी का इंचार्ज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीर नीरज सुबाहू को लगाया गया है। कार्यक्रम के कैशियर वीर वरुण चनियाणा होंगे और कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज की जिम्मेदारी वे खुद (वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान) निभाएंगे। सभी कार्यकर्ताओं को संगत को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए गाडिय़ों का इंतजाम करने के लिए कह दिया गया है।
मीटिंग के दौरान हैबोवाल खुर्द से वीर तेजिंदर कुमार, दोराहा से लोक इंसाफ पार्टी के पायल हलका इंचार्ज वीर गुरदीप सिंह, राजा दोराहा, जसपाल बांगर से वीर कुलविंदर सूद, वीर योगराज सिद्धू, वीर रवि पुरी व वीर राहुल कल्याण को भावाधस में शामिल किया गया। संगठन के लिए वढिय़ा कारगुजारी करने के लिए जिला संयोजक वीरश्रेष्ठ भोपाल सिंह पुहाल, जिला सचिव वीर सुधीर बद्दोवाल, शहरी अध्यक्ष वीर आकाश लोहट, यूनियन की ए-जोन के प्रधान विक्की रहेला और यूनियन के कैशियर वीर वरुण राज को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापार विंग पंजाब के प्रधान वीर मनोज चौहान, वीर कुलदीप धींगान, वीर सोनू शर्मा, वीर विकास सौदे, वीर राकेश सौदे, वीर विजय कुमार, वीर वनीत कुमार, वीर रणजीत गागट, वीर अरुण सूद, वीर प्रमोद चंदेलिया, वीर ओमपाल सिंह, वीर मोनू सिद्धू, वीर शिवा जेडी व वीर सन्नी भट्टी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।