एनआरआई बनने की चाह में गंवा दिए 8.78 लाख रुपए, कनाडा ले जाने का वादा कर युवती ने की ठगी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कनाडा जाकर बसने की चाह रखने वाला थाना डेहलों के गांव रुडक़ा निवासी गुरमीत सिंह 8.78 लाख रुपए गंवा बैठा। आइलेट्स कर चुकी एक युवती ने उसे कनाडा ले जाने का झांसा देकर उससे यह रुपए ठग लिए। थाना डेहलों पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआई भीष्म देव ने बताया कि गांव रुडक़ा निवासी गुरमीत सिंह ने शिकायत दी है कि उसके पास 7 एकड़ जमीन है। उनका बेटा अमनिंदर सिंह बीसीए कर चुका है। तीन साल पहले वो संगरूर के गांव दहलीज खुर्द निवासी मनदीप कौर से मिला था।
अमनिंदर ने कनाडा जाकर बसने की इच्छा जाहिर की थी। मनदीप कौर, उसकी बहन अमनदीप कौर व भाई नरिंदर सिंह ने उसे बताया कि मनदीप ने आइलेट्स कर रखी है। अमनिंदर से शादी करके वह कनाडा चली जाएगी और बाद में उसे भी वहां बुला लेगी। इसका खर्च अमनिंदर के परिवार को करना होगा। गुरमीत ने बताया कि अमनिंदर से शादी करते ही मनदीप उससे दो लाख रुपए कीमत के जेवर लेकर फुर्र हो गई। इसके साथ ही कनाडा जाने के नाम पर बाकी रकम भी अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। मगर बाद में वह न तो खुद कनाडा गई और न ही पैसे वापस किए। एएसआई ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।