पटाखों से झुलसी सांसद की पोती की मौत

लखनऊ। इलाहाबाद की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 8 साल की पोती किया जोशी दीवाली पर पटाखों से झुलस गई थी। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दिवाली की रात पटाखा जलाने के दौरान बच्ची झुलस गई थी। प्रयागराज के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने की वजह से परिजन उसे दिल्ली ले जाना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची सांसद के बेटे मयंक जोशी की बेटी थी।