डिलीवरी देने आया स्मगलर 2.60 किलो अफीम समेत काबू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिले में अफीम की डिलीवरी देने आए राजस्थान के स्मगलर को थाना डिवीजन नंबर-2 पुलिस की ने अरेस्ट कर लिया। उसके पास से 2.60 किलो अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है। एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ के गांव जुलियासर निवासी सवाई राम भारी बैग लेकर ढोलेवाल पार्क के पास घूम रहा था। वहां नाकेबंदी करके खड़े एएसआई राजवंत सिंह ने शक के आधार पर उसे चीमा चौक में रोककर पूछताछ की। मगर वह सही जवाब नहीं दे सका। सख्ती करने पर उसने बताया कि वह यहां अफीम की डिलीवरी देने आया है। तलाशी लेने पर उसके बैग से 2 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वो चित्तौड़ निवासी गुजिंदर सिंह नाम के व्यक्ति से अफीम लाकर लुधियाना में बेचता है। उसने बताया कि गुजिंदर उसके गांव तक अफीम पहुंचाता था। आरोपी उससे 1.10 लाख रुपये किलो में खरीद कर आगे 1.40 लाख रुपये किलो में बेच देता था। इससे पहले वो लुधियाना में तीन बार अफीम पहुंचा चुका है। एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी ने उस व्यक्ति का नाम व पता बता दिया है, जिसे वो लुधियाना में डिलीवरी देने के लिए आता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।