सरकारी Girls कॉलेज में हुई इंस्टालेशन सेरेमनी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सरकारी Girls कॉलेज में मंगलवार को इंस्टालेशन सेरेमनी और स्टूडेंट कौंसिल सेरामनी का आयोजन किया गया। शब्द गायन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कॉलेज की कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. गुरप्रीत कौर ने स्टूडेंट्स का स्वागत किया। इस दौरान स्टूडेंट कौंसिल के लिए छात्राओं का चुनाव किया गया। बीबीए फाइनल वर्ष की लवीशा नरूला को हेड गर्ल और रिया अबरोल को सहायक हेड गर्ल चयनित किया गया। अशमीत कौर और गुरसिमरन सलूजा को डिप्टी हेड गर्ल बनाया गया। कॉलेज की तीन छात्राओं सुखरूप कौर, तेजल खैरा व राखी कुमारी को सेक्रेटरी, अदिति, लवीशा बाली और एकजोत कौर को ज्वाइंट सेक्रेटरी चुना गया। कार्यकारी प्रिंसिपल ने चुनी गई सभी छात्राओं को बैज प्रदान किए। वाइस प्रिंसिपल डॉ. सुखविंदर कौर ने स्टूडेंट कौंसिल का महत्व बताते हुए छात्राओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपी।