किसानों ने लगाया जाम, मांग पत्र लेने मौके पर पहुंचे डीसी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। खेती बिलों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में सोमवार को किसानों ने डीसी दफ्तर के बाहर धरना दिया। किसानों की संख्या ज्यादा होने के कारण वहां रोड जाम हो गया। जिसके चलते डीसी वरिंदर शर्मा खुद वहां मांग पत्र लेने पहुंचे। ताकि जल्द से जल्द जाम खुल सके। मांग पत्र देने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया और ट्रैफिक सुचारू हो गया। दरअसल, धरना दे रहे किसान मांग कर रहे थे कि डीसी वहीं आकर मांग पत्र ले।
दोपहर बाद तक जब डीसी किसानों के पास नहीं पहुंचे तो किसानों ने सडक़ जाम कर दी। मामला बढ़ता देख डीसी किसानों से मांगपत्र लेने पहुंच गए। भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहा से जुड़े सैकड़ें किसानों ने मिनी सचिवालय के बाहर धरना दिया। जीएसटी कंपनी की ओर से मानव श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान जय जवान, जय किसान के नारे लगे। जीएसटी कंपनी के एमडी रणजोध सिंह ने कहा कि हम किसानों की बदौलत ही खाना खा रहे है। उनकी जायज मांगों पर सरकार को विचार कर तत्काल फैसला लेना चाहिए।