डीसी ऑफिस को लॉक करने छात्रों को पुलिस ने धकेला
गुस्साए छात्रों ने डीसी दफ्तर का दरवाजा और बीएमसी चौक जाम किया
जालंधर। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप को लागू करने के मामले में ढील बरतने का आरोप लगाते हुए छात्र सोमवार को डीसी दफ्तर पर ताला जडऩे पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें दफ्तर में घुसने से रोका और पीछे धकेल दिया।
इससे गुस्साए छात्रों ने जहां डीसी दफ्तर का रास्ता जाम किया, वहीं बीएम चौक पर भी जाम लगा दिया। विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के दीपक बाली और नवदीप ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर डीसी और राजनेताओं को मांग पत्र दे चुके हैं, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
तीन दिन पहले इस संबंध में जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि व 19 अक्टूबर को दफ्तर नहीं खुलने देंगे। विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा का कहना है कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के मामले में फैसला जल्द सुनाया जाए। क्योंकि स्कॉलरशिप नहीं आने के कारण उन्हें डिग्री नहीं दी जा रही।