शिअद (डी) लड़ेगी एसजीपीसी के चुनाव

Share and Enjoy !

Shares

शिअद (डी) लड़ेगी एसजीपीसी के चुनाव

मोहाली में दफ्तर खोलने के बाद पार्टी प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा ने किया ऐलान

मोहाली। शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक ने मोहाली में अपना हेड ऑफिस खोल लिया है। इसके साथ ही पार्टी प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा ने एसजीपीसी चुनाव लडऩे का ऐलान भी कर दिया है। ढींढसा के अलावा यहां पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया और बीरदविंदर सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके ढींढसा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल को उसके पुराने रूप में लाने के लिए वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मेहनत करेंगे। वह बोले कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा एसजीपीसी चुनाव में खुलकर काम करेगी और इसमें जीत हासिल भी करेगी। इसके बाद बादल परिवार की तरफ से किए गए घपलों की जांच कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा उनके विधायक बेटे परमिंदर सिंह ढींढसा के पार्टी से बाहर होने के बाद से राज्य की राजनीति में नए समीकरण बनने लगे थे। सुखदेव सिंह पार्टी के एक वरिष्ठ नेता थे, उन्हें और उनके बेटे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। पार्टी से निष्कासन के बाद अकाली दल और कांग्रेस से नाराज नेताओं कार्यकर्ताओं ने यह पार्टी बनाई है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *