100 साल का हुआ शिरोमणि अकाली दल, पार्टी नेताओं ने श्री हरमंदिर साहिब में की अरदास
अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। शिरोमणि अकाली दल के गठन को सौ साल पूरे हो गए हैं। स्थापना के 100 साल पूरे होने पर पार्टी नेताओं ने श्री हरमंदिर साहिब में अरदास की। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से पार्टी की स्थापना दिवस पर श्री हरमंदिर साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ रखवाए गए थे। इनका आज सोमवार को भोग डाला गया। इस दौरान अकाली दल के नेतृत्व में पार्टी की चढ़दी कला के लिए अरदास की गई। साथ ही किसानों के आंदोलन में विजय श्री के लिए भी अरदास की गई। अकाली दल की ओर से किसानों के पक्ष में और उनके आंदोलन को बल देने के लिए अमृतसर में गोल्डन गेट के पास जीटी रोड पर रोष प्रदर्शन भी रखा गया है।
प्रदर्शन के दौरान अकाली नेतृत्व केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ आवाज उठाएगा। अरदास कार्यक्रम के दौरान श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह व जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह भी मौजूद थे। इन मौके पर अकाली दल के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, एसजीपीसी के सभी सदस्य, अकाली दल की कोर कमेटी के मेंबर, डॉ. दलजीत सिंह चीमा व गुलजार सिंह राणिके भी अरदास कार्यक्रम में शामिल हुए।