लुधियाना (राजकुमारसाथी)।तीनमहीनेपहलेछावनीमोहल्लेमेंदोगुटोंकेबीचहुएझगड़ेकेमामलेमेंहाईकोर्टकेआदेशपरथानाडिवीजननंबरचारकीपुलिसनेपुलिसइंस्पेक्टरबिट्टनकुमार, उसकेभाईऔरसाथियोंकेखिलाफडीडीआरदर्जकरकेजांचशुरूकीहै। एसीपी सेंट्रल वरियाम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप साबित होने पर हत्या प्रयास का क्रास पर्चा दर्ज किया जाएगा। दरअसल, 5 अगस्त को पुलिस इंस्पेक्टर बिट्टन कुमार के घर के सामने प्लाट में निर्माण के चलते जेसीबी से मलबा उठाया जा रहा था। देर रात जेसीबी की आवाज से लोगों को परेशानी हुई। बिट्टन ने मलबा उठा रहे लोगों से कहा कि वे लोग यह काम दिन में कर लें। मगर उन लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हुई और बाद में दोनों पक्ष भिड़ गए। तब थाना डिवीजन नंबर 4 पुलिस ने 5 अगस्त को इंस्पेक्टर बिट्टन की शिकायत पर चंद्र नगर निवासी ओंकार सिंह, दीपू, बब्बू तथा उनके 6 अज्ञात साथियों पर हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया था। दूसरी तरफ ओंकार सिंह ने भी पुलिस के पास अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा कराई थी। इसमें पता चला कि हमले में उसकी नाक की हड्डी टूट गई है। मगर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर ओंकार सिंह की मां आशा रानी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए।