रिश्ता तोडऩे से खफा युवक ने नर्स और उसकी मां को किडनैप किया
पिटाई करने के बाद कार से फेंककर साथियों सहित फरार हो गया आरोपी
जालंधर। रिश्ता तोडऩे से खफा युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर व पिम्स में तैनात स्टाफ नर्स और उसकी मां को किडनैप कर लिया। फिर उनकी पिटाई करने के बाद रास्ते में फेंक दिया। पुलिस को दी शिकायत में शक्ति नगर निवासी नरिंदर कौर ने बताया कि उसकी बेटी पिम्स में स्टाफ नर्स है। उसका रिश्ता हरबंस नगर निवासी युवक के साथ हुआ था। बाद में लडक़ा पसंद नहीं आने पर बेटी ने रिश्ता तोड़ लिया। वीरवार रात वह और उसकी बेटी घर के बाहर टहल रहे थे। तभी उक्त युवक अपने साथियों के साथ आया और उन्हें किडनैप करके जेपी नगर ले गया। वहां उनके साथ मारपीट की गई और धमकी देकर कार से बाहर फेंक दिया। थाना डिविजन नंबर 4 की सब इंस्पेक्टर अमनप्रीत कौर ने बताया कि देर रात पुलिस को पिम्स की एक स्टाफ नर्स और उसकी मां के साथ अपहरण करके मारपीट की शिकायत मिली थी। पीडि़तों ने एमएलआर भी दी है। पुलिस घटनास्थल पर जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।