राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले : यूपी में जाति देखकर मिलता है न्याय
लखनऊ। यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जाति देखकर न्याय मिलता है। पूरी सरकार एक जाति को बचाने के लिए खड़ी हो जाती है। लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने दलित समाज के मन में यह भय पैदा कर दिया है कि बीजेपी एक दलित विरोधी पार्टी है। यही कारण है कि प्रताडऩा के शिकार गाजियाबाद में वाल्मीकि समाज के दो सौ से ज्यादा लोगों ने हिंदू धर्म त्याग दिया है। जब लोग मजबूरी में धर्म का त्याग कर रहे हों तो ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि जिस सरकार में यह सब हो रहा है उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।