महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली पायल घोष, अनुराग कश्यप पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप
नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की है।
पायल ने कहा कि इस केस से संबंधित अपडेट जानने के लिए उन्होंने मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष ने उनका साथ देने की बात कही है। साथ ही केस को आगे बढ़ाने को लेकर भी बातचीत हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लिए वाई सिक्योरिटी की मांग भी की है। पायल ने कहा कि मैंने सुरक्षा की मांग की है। क्योंकि मैं घर से बाहर नहीं निकल पा रही हूं। ऐसे में मुझे काम करने में भी दिक्कत हो रही है। मैंने राज्य सरकार से निवेदन किया है कि वह मुझे सुरक्षा प्रदान करे। पायल ने उम्मीद जताई है कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख उसे सिक्योरिटी प्रदान करेंगे।