फिल्म के नाम पर हिंदू सेना की धमकी– नाम नहीं बदला गया तो होगा विरोध
दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम पर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू सेना ने आरोप लगाए हैं कि फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को प्रमोट किया जा रहा है। संगठन ने इसकी शिकायत केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से करते हुए धमकी दी है कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो फिल्म का कड़ा विरोध किया जाएगा। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि फिल्म के नाम से हिंदू देवी लक्ष्मी के नाम और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा है। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जहां फिल्म की स्क्रीनिंग होनी है।