पति–पत्नी व बेटी को गाड़ी ने कुचला, तीनों की मौके पर ही मौत
तरन तारन। बुधवार की सुबह ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे पति–पत्नी और उनकी बेटी को किसी अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को मोर्चरी में भिजवाया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। गांव सरहाली का रहने वाला परिवार हर रोज की तरह एक ईंट भ_े पर काम करने जा रहा था। उनकी बेटी भी साथ थी। अचानक तरनतारन शहर के पास अमृतसर–बठिंडा नेशनल हाईवे पर पट्टी मोड़ किसी गाड़ी ने उन्हें कुचल गिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरिन्दर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजचेक की जा रही है।