धर्मसोत को क्लीनचिट देने पर विस में आप व शिअद का हंगामा
चंडीगढ़। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत को क्लीनचिट देने का मामला विधानसभा में उठाते हुए आप और अकाली दल बादल के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधायकों का आरोप है कि पूरे घोटाले में सरकार की मिलीभगत है। इउसी कारण चीफ सेक्रेटरी विन्नी महाजन का अगवाई में बनी कमेटी ने साधू सिंह धर्मसोत को क्लीनचिट दे दी है।
विपक्ष के नेता हरपाल चीमा स्पीकर के पास चिल्लाकर बोले तो स्पीकर राणा केपी ने उन्हें सदन की मर्यादा का एहसास कराया। अकाली विधायक बिक्रम मजीठिया ने कहा कि सरकार निष्पक्ष जांच से क्यों डर रही है। केंद्र ने स्कॉलरशिप की राशि जारी कर दी है तो प्रदेश सरकार ने वह पैसा संबंधित छात्रों को क्यों नहीं पहुंचाया। इस पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जांच बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से की गई है।