तीसरे दिन भी सुलग रही डंपिग ग्राऊंड में लगी आग
डड्डू माजरा निवासियों के लिए बन सकती है परेशानी का सबब
चंडीगढ़। डड्डू माजरा कॉलोनी के साथ लगती डंपिंग ग्राउंड के कचरे में मंगलवार शाम को लगी आग वीरवार की सुबह तक भी सुलगती रही। बुधवार की रात 11 बजे तक टीमें इसे बुझाने में जुटी रहीं। रात 11 बजे तक डंपिंग ग्राउंड के कचरे पर 112 टिपर एवं डंपर मिट्टी के डाले जा चुके थे। अफसरों का कहना है कि रात तक आग को कंट्रोल तक कर दिया है, लेकिन बीच–बीच में आग सुलगने लगती है। क्योंकि कचरे में मिथेन गैस है। उम्मीद है कि वीरवार को आग पूरी तरह बुझा दी जाएगी। कचरे के पहाड़ के टॉप पर आग लगने से आसपास के इलाके में धुआं फैल गया। पानी के कचरे में मिलने से उठने वाली बदबू की परेशानी को देखते हुए आग पर पानी कम और मिट्टी ज्यादा फेंकी जा रही है। बताते चलें कि 5 साल पहले भी इस डंपिंग ग्राउंड में आग लगी थी, तब उसे बुझाने के लिए सात दिन लगे थे। एडिशनल कमिश्नर एवं चीफ फायर ऑफिसर अनिल कुमार गर्ग का कहना है कि डंपिंग ग्राउंड के कचरे में मिथेन गैस दबी हुई हैं। थोड़ा सा गैप मिलते ही गैस से फिर आग सुलग जाती है। इसी कारण उस पर मिट्टी डाली जा रही है। एमओएच डॉ. अमृत पाल सिंह वडिंग का कहना है कि डंपिंग के कचरे की आग 80 फीसदी बुझाई जा चुकी है। वीरवार शाम तक इस पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा।