बाराबंकी (अमर ज्वाला ब्यूरो)। यहां के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढऩे वाली 14 वर्षीय ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में उसने स्कूल के दो टीचरों पर नीची जाति का कहकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां नसरीन बानो ने बताया कि उन्होंने बेटी को प्रताडि़त करने की शिकायत पुलिस को दी थी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते उसकी बेटी ने टीचरों की प्रताडऩा से तंग आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

नसरीन ने बताया कि कई साल पहले पति की मौत के बाद किसी तरह वह अपनी दोनों बेटियों को स्कूल में पढ़ा रही है। मगर बड़ी बहन के साथ हुए हादसे के बाद छोटी बेटी ने भी स्कूल जाना छोड़ दिया है। उसका आरोप है कि बेटी की मौत के जिम्मेदार टीचरों ने अपनी गलती मानने की बजाए उसकी बेटी के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। अब पुलिस कप्तान के आदेश पर आरोपी टीचरों पर केस दर्ज किया गया है।