जगराओं पुल पर चढक़र भंगड़ा डालने लगा शराबी युवक
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सोमवार दोपहर शराब के नशे में धुत्त एक युवक जगराओं पुल के 33 फुट ऊंचे स्ट्रक्चर पर चढक़र भंगड़ा डालने लगा। इसे देख वहां हंगामा खड़ा हो गया और उसे उतारने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हंगामा करने वाला यह युवक मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला खुशदिल कुमार है। दोपहर करीब ढाई बजे अचानक एक युवक पुल के स्ट्रक्चर पर चढ़ा हुआ दिखा। जिसे देख वहां से गुजर रहे लोगों ने हंगामा कर दिया। हाथ में झंडा पकड़े यह युवक भंगड़ा डाल रहा था। पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची और उसे नीचे उतारने का प्रयास करने लगी। करीब आधे घंटे बाद उसे नीचे उतारा जा सका। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। एसआई प्रदीप सिंह ने कहा कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम खुशदिल कुमार बताया है। वो समस्तीपुर (बिहार) का रहने वाला है। यहां वह जगराओं पुल मंदिर के बाहर ही रहता है।