घर घर जाकर दिया श्रीराम मंदिर का पूजित अक्षत

Share and Enjoy !

Shares

   
22 जनवरी को हर घर में पांच-पांच दीए जलाने की अपील की

लुधियाना (दीपक साथी)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिमलापुरी की सूरज बस्ती में घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर का पूजित अक्षत निमंत्रण दिया।

जिसमें सभी को श्रीराम मंदिर का चित्र देकर उन्हें 22 जनवरी को हर घर में पांच-पांच दीए जलाने की अपील की गई।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विश्वकर्मा जिला के सेवा प्रमुख देवेंद्र खत्री, शिमलापुरी नगर के नगर कार्यवाह बलविंदर कुमार चंदू और भाजपा के जनता नगर मंडल के महासचिव राजीव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जयश्री राम का जयघोष करते हुए घर-घर जाकर अयोध्या धाम से आए हुए निमंत्रण अक्षत वितरित किए।

इस मौके पर धारवी कैसी, विमला देवी, दिव्या, नंदिनी, बक्शिंदर सिंह, दीपक सिंह, सूर्य कैसी, माही, कान्हा, किरन वालिया, रोहित, रोहन, मानव प्रेमी, नवदीप देवगन, वंदना कौशल, कांता रानी, सविता देवी, रीटा, रानी शर्मा, सरोज शर्मा व बब्बू समेत कई कार्यकर्ता्र उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *