कैंसर से जीत गए संजू बाबा, चौथी स्टेज पर था कैंसर
मुंबई। मुन्ना भाई यानि संजू बाबा ने कैंसर पर जीत हासिल कर ली है। हालांकि इस बारे में फिलहाल ऑफिशियल तौर पर घोषणा नहीं हुई है। उनके करीबियों ने सोमवार को उनकी पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) रिपोर्ट आने का दावा किया है, जिसमें उन्हें कैंसर फ्री डिक्लेयर किया गया है। अगस्त महीने में कैंसर की चौथी स्टेज का पता लगने पर संजय दत्त कोकिलाबेन अस्पताल में दाखिल हुए थे। बताते चलें कि दो पिछले दिनों संजय दत्त ने खुद एक वीडियो जारी कर कहा था कि वे कैंसर को हरा देंगे।