कानपुर पुलिस का कमाल : दलित किसान की हत्या की जांच करेंगे शहीद हो चुके सीओ
लखनऊ। कानपुर पुलिस ने एक अजीब कारनामा करते हुए बिल्हौर थानाक्षेत्र के गांव दादारपुर कटहा में दलित किसान राम प्रसाद दिवाकर की हत्या मामले की जांच जुलाई में विकास दूबे गैंग के हाथों शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा को सौंप दी।
असलीयत पता चलते ही पुलिस में हडक़ंप मच गया। दरअसल, किसान राम प्रसाद दिवाकर की 3 अक्टूबर की रात उसके खेत में ही हत्या हो गई थी। उसके बेटे बिक्रम ने मल्लापुर गांव के महेंद्र कटियार व उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस विभाग ने केस की जांच के लिए बिल्हौर के सीओ रहे देंवेद्र मिश्रा को जिम्मेदारी दे दी। मामले का पता चलते ही एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टेक्निकल फॉल्ट के चलते शहीद सीओ का नाम आ गया था। अगर जांच के दौरान किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दो व तीन जुलाई की रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें बिल्हौर सीओ देवेन्द्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।