एससीडी कालेज ने पैनल डिस्कशन में जीती पहली रनर–अप ट्रॉफी
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सतीश चंद्र धवन (एमसीडी) गवर्नमेंट कालेज के छात्रों ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुए यूथ फेस्टिवल के दौरान पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) का प्रतिनिधित्व करते हुए पैनल डिस्कशन में फ्रस्र्ट रनरअप ट्रॉफी जीत ली। कालेज के दो विद्यार्थियों अमित और सौरव का चयन अब राष्ट्रीय स्तर पर कर लिया गया है। हालांकि पैनलिस्ट में कालेज के हिसाम चौहान, सुमन सिंह व समीर सभ्रवाल इत्यादि विद्यार्थी भी शामिल रहे। कोविड-19 के चलते पहली बार ऑफलाइन एक्टिविटी कराई गई। कालेज के प्रिंसिपल डॉ. धर्म सिंह संधू ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। छात्रों ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय मैंटर डॉ. कमल किशोर, प्रो. गीतांजलि पबरेजा व प्रो. इरादीप को दिया है।