एबीवीपी ने की मांग : मंत्रीपद से हटाकर करें साधु सिंह धर्मसोत के स्कॉलरशिप घोटाले की जांच
चंडीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रेस कांफ्रेंस करके करोड़ों रुपये के स्कॉलरशिप घोटाले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। संगठन ने कहा कि पहले इस घोटाले से संबंधित मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को हटाया जाए, तभी निष्पक्ष जांच हो पाएगी।
उन्होंने कहा कि गलत तरीके से उन शिक्षण संस्थानों को भी पैसा दे दिया गया, जिन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। एबीवीपी की प्रदेश सहमंत्री दीक्षा भनोट ने कहा कि जांच के परिणाम देखकर यह स्पष्ट पता चलता है कि पद का दुरूपयोग कर जांच को प्रभावित किया गया है। जबकि पंजाब के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कृपा शंकर सरोज की रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि इस घोटाले में मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की भी मिली भगत है। एबीवीपी चंडीगढ़ के महानगर मंत्री अजय सूद ने कहा कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की देख रेख में होनी चाहिए। इस मांग को लेकर 20 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रदेश स्तर का प्रदर्शन किया जाएगा।